आज का दिन कल के पुराने ब्लाग से जुडा हुआ था जिन्होने मेरी पिछली कहानी पढी है उन्हे पता होगा कि मैने लिखा था कि बडासी गान्ट्र गाॅव के पास कार जली थी आज कार से आते समय उसी स्पाॅट पर इनोवा और बाइक बाले की भिंडत हो गयी इसे क्या कहेगे प्रकृति में ऐसे संकेत आपको प्राप्त होते रहते है अगर आपकी सूक्ष्म विशलेषण करने की क्षमता है तो आपको पूर्वाभास हो सकता है कई वार तो घटनाये फिल्म की भांति चली है। मैने इकोलाॅजी को समझा है पर घटनाओ के पैर्टन को समझ कर भविष्य को देख पाना कठिन काम है क्योकि यह चेतन और भौतिक जगत के बीच की वारीक समझ है हमारा विवेक एक चीज है और वह तात्कालिक घटनाओ पर प्रतिक्रिया देता है पर दिल की बात समझ कर जो लोग फलाइट को छोड देते है और फलाइट क्रैश हो जाती है। कुछ लोग सिर्फ लिफ्ट लेते है और मौत के मुॅह में चले जाते है। खैर यह टाॅपिक फिर कभी आज उसी स्पाॅट पर एक्सीडेन्ट की बात करते है इनोबा का ड्राइवर गलती पर था उसने गाडी ज्यादा ही काट दी थी और दौनो बाइक सबार गिर पडे हाॅलाकि उन्हे ज्यादा चोट नही लगी और वे उढ गये इनोबा बाला उनसे उल्टा उलझ पडा और लडने लगा और गलती निकालने लगा उसने पुलिस को काॅल कर दिया इसे कहते है उल्टा चोर कोतवाल को डांटे इससे संबंधित एक कहानी मुझे सहसा याद आ गयी गाॅव में एक अजनबी रात में आया प्रधान ने अतिथि समझ कर घर में आश्रय दिया रात को चोर आया अजनबी ने उसे पकड लिया चोर चैकीदार था दौनो आपस में भिड रहे थे चैकीदार ने देखा ये तो कोई अजनबी है अगर मै चोर-चोर चिल्लऊ तो ये अजनबी ही चोर ठहराया जायेगा ऐसा ही हुआ कोई उस अजनबी को निर्दोष मानने को तैयार नही था मामला जज के पास पहुॅचा जज पारखी थे सो उन्होने अगली तारीख दे दी अगली तारीख पर जज ने दौनो को एक काम दिया थोडी दूर पर एक लाश पडी है दौनो को उसे लाना है अजनबी और चैकीदार लाश के पास पहुचे कुछ देर उन्होने आपस मे बात की फिर लाश को उढा कर जज के सामने ले आये पर ये क्या लाश उढ कर खडी हो गयी जज ने पूछा कि बताओ क्या हुआ था लाश का अभिनय कर रहे व्यक्ति ने बताया कि चैकीदार और अजनबी में बात हुई कि उस रात को तो तुम पर मै भारी पड रहा था पर तुम्हारे चोर-चोर चिल्लने पर लोगो ने मुझे पकड लिया गया पर भगवान सब देख रहे है  चैकीदार ने कहा अब तुम कुछ भी करो मेरी चाल सफल रही जज साहब तुम्हे सजा देगे।

लाश का अभिनय कर रहे आदमी ने गवाही दी और जज साहब ने अजनबी को मुक्त कर दिया। 

कई ऐसे उदाहरण मौजूद है जिसमे एक्सीडैन्ट हुये व्यक्ति को ही दूसरा पक्ष मारने लगता है पिछले दिनो ऐसे ही मामले में ड्राइवर ने पेचकस एक्सीडैन्ट हुये व्यक्ति मे घुसेड दिया और वो मर गया। भीड भी जज बन जाती है और आॅन द स्पाॅट फैसला ले लेती है चाहे वहाॅ वो लोग मैजूूद हो या न हो। तकनीक इस दिशा में महत्वपूर्ण भमिका का निर्वहन कर सकती है गाडी में रोड रिकार्डर की सुविधा गैजेटो में उपलब्ध है ऐसे में ये गैजेट लाश का अभिनय कर रहे आदमी का किरदार निभा सकते है। 


 



Comments

Popular posts from this blog

Old Tehri- The lost city