THE YAMRAJ's Representative

 


हमारे समाज में कई कहानियां प्रचलित  है कथा और प्रथा कुछ आपबीती और कुछ जगबीती पर आधारित होती है। पर सुनी सुनाई पर तब विश्वास करना पडता है जब वैसी ही धटनाये आपके साथ हो रही होती है। बात बीस साल पहले की है सात मोड के पास जाते हुये एक अजीब से शक्स को देखते ही ऐसा लगा जैसे कि वो किसी जज का अर्दली हो वो किसी स्पाॅट को अजीब तरीके से देख रहा था बात आयी गयी हो गयी पर अगले दिन भी जाते समय वो आदमी उसी स्पाॅट को देखते हुये दिखाई दिया। आते समय सात मोड पर वाइक सबार का एक्सीडेन्ट हो रखा था उसे सरकारी अस्पताल पहुचाया पर वो बच नही सका उसके कई दिन बाद फिर वो अजनबी उसी स्पाॅट पर  दिखाई दिया आते समय ट्रक पलटा पडा था उसका ड्राइवर मर गया था। इसी से संबंधित  एक घटना दूरसंचार भवन के पास घटी एक संस्था की एम्बुलेन्स की है वो चलते-चलते जल उठी थी उससे पूर्व वहाॅ समान धटना दूसरी एम्बुलेन्स पे घट चुकी थी उसमे भी कई लोग जिन्दा जले थे।  ऐसी ही घटना वडासी गा्रन्ट के पास हुई कार टकरा कर जली और कई दिन बाद उसी स्पाॅट पर दूसरी कार जली गाॅव के लोगो ने वहाॅ एक मंदिर बना दिया। पर मैं यह नही समझ पाया कि एक्सीडेन्ट के पूर्व अजनबी का आना मेरा यह अनुमान और मानना है कि वो शायद किसी का प्रतिनिधि था और रेकी करने आया था यह सुनिश्चित करने कि अमुक समय अमुक आदमी का अंत किस तरह हो। आप के आस-पास भी बहुत सी ऐसी घटनाये हुई होगी और आपके भी अनुभव रहे होगे कृपया साझा करे।


Comments

Popular posts from this blog

Old Tehri- The lost city