Posts

Showing posts from October, 2023
                                                           आज की ताजा खबर शिवाः नेहरू कालोनी के निवासियो ने स्टेनपोस्ट चोर को पकड़ा और धनु डाला । यह खबर है तो मामूली,पर है यह हत्या ही । पर इसे वाटर कम्पनीयों  की मिली भगत भी नही कहा जा सकता। इसे ऐसे समझा जा सकता है कि प्राचीन समय में दूर देश की यात्रा में मुसाफिर लोटा और रस्सी लेकर चलते थे जहाॅ भी कुआं बावडी होता था यात्री रूक कर पानी पीते और तरोताजा होते थे । हर राजा के राजधर्म मंे ये अनिवार्य ऐजेण्डा होता था इससे वो ये जहाॅन और परमार्थ भी सुधारता था कहा जाता है कि जिस राजा के राज्य में मुसाफिर को पीने को पानी नही होता वो राजा यशस्वी नही होता है। राजमार्ग के दोनो ओर छायादार वृक्ष और कुऐं पथिक को आराम देते थे व्यापर और धार्मिक कार्य पानी के बलबूते ही होते थे। रहिमन पानी राखिये बिन पानी सब सून आज आप जलकल संस्थान के जूनियर इंजीनियर से पूछिये कि आपके इलाके में कितने स्टनेपोस्ट थे तथा कितने काम कर रहे है तो वो वगले झांकने लगेगा और कहेगा लोग टोटी चुरा ले जाते है और पाइप उखाड ले जाते है टोटी और पाइप की लाश तक नही मिलती इसका श्रेय इंजीनियर महोद